छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा अन्तर्गत द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

    जांजगीर-चांपा 05 जून 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर (छ०ग०) तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र कमांक 34 जांजगीर-चांपा अन्तर्गत कार्यरत बी०एल०ओ०, अभिहित अधिकारी, सुपरवाईजरो को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संदर्भ में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा डॉ आराध्या राहुल कुमार द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदाता सूची अद्यतन करने एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने तथा 17+ के युवा मतदाता का नाम व 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा का नाम मतदाता सूची में शत् प्रतिशत जोड़ने, जेंडर रेशियों बढ़ाने के लिए महिला का नाम ज्यादा से ज्यादा शामिल करने, दिव्यांग एवं थर्ड जेंडर मतदाता का चिन्हांकन, स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिया गया। साथ ही मतदान केन्द्र की युक्तियुक्तकरण पर चर्चा किया गया। मतदान केन्द्रो में भौतिक सुविधा शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, पेय जल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण में चांपा तहसीलदार सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल, मास्टर ट्रेनर डॉ के आर जाटवार सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button