छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News केएसके महानदी पावर प्रोजेक्ट के गेट के पास पानी की व्यवस्था नहीं है।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के ग्राम नरियारा में केएसके महानदी पावर प्रोजेक्ट द्वारा कंपनी गेट के पास राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं किया है क्षेत्र की जनता ओं की शोषण कर रहा है लूट रहा है उस जगह पर राहगीरों एवं कंपनी कर्मचारियों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है अगर कंपनी गेट के पास कोई हादसा हो जाती है अगर जख्मी व्यक्ति है उसे पानी की जरूरत है तो पानी के लिए भटकना पड़ता है 10 किलोमीटर आना पड़ता है 20 किलोमीटर जाना पड़ता है मगर उस जगह पर पेयजल नाम की चीज ही नहीं है यहां तक के की हेडपंप भी नहीं है कंपनी गेट के एवं रास्ते से अकलतरा से बिलासपुर वाया नरियारा होते जाना पड़ता है उस रास्ते पर कलेक्टर कमिश्नर एसपी डीएसपी जनप्रतिनिधि आना-जाना करते हैं उस जगह को देखते हैं मगर उन अधिकारियों को उन जनप्रतिनिधियों को यह भी ध्यान नहीं है कि कंपनी गेट के पास पेयजल व्यवस्था नहीं है कंपनी वालों से कमीशन लेते हैं मगर कंपनी वाले को यह नहीं बोल सकते कि तुम्हारे कंपनी गेट के पास पानी की व्यवस्था है कि नहीं।

यह चीज से अनुमान लगाया जा सकता है कि क्षेत्रवासियों की केएसके महानदी पावर प्रोजेक्ट द्वारा शोषण किया जा रहा है यह अंग्रेजों से भी गई गुजरी कारनामे है केएसके महानदी पावर प्रोजेक्ट की। केएसके महानदी पावर प्रोजेक्ट द्वारा नरियारा बनाहील तारौद मुरली डीह अमोरा को गोद लिया है मगर उन गोद लिए हुए इलाकों को शोषण कर रहा है उन स्थानों की सड़कों की मरम्मत कंपनी के सीएसआर मध्य से की जाती है मगर वह भी नहीं की जा रही है केएसके बनाम हिटलर माना जाए केएसके कंपनी को।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button