Madhya Pradesh News कलेक्टर महोदय उमरिया के उपरोक्त पत्र के अनुपालन में तथा माननीय मुख्य सचिव महोदय म.प्र. शासन द्वारा राज्यस्तरीय समस्त बैंकर्स एवं कलेक्टर्स को –

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश
रविवार के दिन खुला रहेगा स्टेट बैंक सहित जिले के सभी बैंक, जाने आख़िर क्यों, लाडली बहना योजना के तहत बैंकिंग से संबंधित सारे किए जाएंगे कार्य रविवार के दिन खुला रहेगा स्टेट बैंक सहित जिले के सभी बैंक, जाने आख़िर क्यों मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को जो भी समस्याएं हो रही है बैंकों में डीवीडी करने से संबंधित और बाकी चीजों को केवाईसी से पूर्ण कराने के लिए यह विशेष रूप से उमरिया जिले की सराहनीय पहल देखने को मिली है। जहां सभी बैंकों को निर्देशित कर दिया गया है कि सभी बैंक रविवार के दिन भी खुलेगा यानी चार जो तारीख है 4 जून को सभी बैंक कब खुलेंगे। जिसका आदेश आज जारी कर दिया है। कलेक्टर कार्यालय उमरिया
कलेक्टर महोदय उमरिया के उपरोक्त पत्र के अनुपालन में तथा माननीय मुख्य सचिव महोदय म.प्र. शासन द्वारा राज्यस्तरीय समस्त बैंकर्स एवं कलेक्टर्स को दिनांक 02.06.2023 को आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देश के अनुसार लेख है रविवार को जिले में स्थित सभी बैंक शाखाये खोलना सुनिश्चित करें।
उक्त के संबंध में आप को निर्देशित किया जाता है कि :-
1. रविवार दिनांक 04 जून 2023 को जिले में स्थित सभी बैंको की सभी शाखायें खुलेगी, यह सुनिश्चित करें।
2. रविवार दिनांक 04 जून 2023 को जिले की सभी बैंक की शाखाओं में केवल लाडली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय कराये जाने का कार्य सम्पादित कराया जाये ।
3. बैंकर्स प्रतिदिवस बैंक में कितनी महिलाये आयी, उसमें से कितने डीबीटी इन्बेल्ड किये गए यह जानकारी गूगल शीट के माध्यम से अवश्य देना सुनिश्चित करें।
4. जिले में स्थित सभी बैंको के कियोस्क खुलना और उनके माध्यम से नवीन बैंक खाते खुलवाना और डीबीटी में सहयोग लेना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित एवं निर्देशित