छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News आप ने कैंडल मार्च निकालकर दी बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि मृतकों के आत्मा की शांति के लिए आप पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं ने रखा 2 मिनट का मौन

हादसे की हो उच्च स्तरीय जांच,दोषियों पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई-आप

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़

नारायणपुर आम आदमी पार्टी ने आज रविवार को जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग के दिशा निर्देश पर ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के एक साथ टकराने से हुए भीषण हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।आप पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जय स्तंम्भ चौक मे दिवंगत नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च निकाला। साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना किया कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले, इस भयावह घटना में अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों को संबल मिले और घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। आम आदमी पार्टी के जिला सचिव मनीष राठौर ने कहा कि इस रेल दुर्घटना में मारे गए सभी यात्री हमारी अपने थे,जो असमय काल का ग्रास बन गए। इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ देश का प्रत्येक नागरिक खड़ा है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देश में स्थाई उपाय की जरूरत है। जिसके लिए सभी देशवासियों को मिलकर अपना योगदान देना होगा। आप ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हों,उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए,जिससे उनका परिवार अपना भरण पोषण कर सके।सोशल मीडिया प्रभारी विश्वनाथ दुग्गा ने कहा कि ओडिशा में हुए इस रेल हादसे से सरकार को सीख लेनी चाहिए कि आने वाले समय में ऐसी कोई और अप्रिय घटना न हो,इसके लिए कड़े कदम उठाना चाहिए। साथ ही रेलवे की खामियों को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए। यह दुर्घटना इस बात को सोचने के लिए बाध्य करती है,कि रेलवे में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यह इस सदी का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। आप द्वारा निकाले गए इस कैंडल मार्च में जिला सचिव मनीष राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल दुग्गा, सोशल मीडिया प्रभारी विश्वनाथ दुग्गा,जसप्रीत सिंह,लता राणा, ममता कोवाची,निशा भंडारी, रूपेश उइके,रतन सिंह कुमेटी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button