झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

Jharkhand News पवन ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर के छात्र- छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव झारखंड

कोचिंग सेंटर में 30 बच्चे थे नामांकित, सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण महेंद्र कुमार यादव, चतरा- झारखंड सिमरिया प्रखंड के पवन ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर डाड़ी के छात्र- छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इस कोचिंग से मैट्रिक की परीक्षा में 30 छात्र- छात्रा शामिल हुए। जिसमें सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। अमन कुमार 457 अंक लाकर प्रखंड टॉपर रहा। जबकि दूसरे स्थान पर प्रेमचंद कुमार 449 अंक और तृतीय स्थान काजल कुमारी 447 अंक लाकर कोचिंग सेंटर का नाम रोशन की। खुशबू कुमारी 432, रानी कुमारी 432, प्रीति कुमारी 425, अमीषा कुमारी 423, नवनीत कुमार 419, रूबी कुमारी 417, अनुष्का कुमारी 416, कौशल कुमार 414, रिद्धि कुमारी 409, अस्मिता कुमारी 401, टार्जन कुमार 400 और राकेश कुमार 399 अंक लाकर कोचिंग सेंटर का नाम रौशन किया है। छात्र छात्राओं के इस सफलता पर कोचिंग सेंटर के प्रबंधक सह शिक्षक पवन कुमार, शिक्षक अश्विनी कुमार ने शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोचिंग सेंटर के प्रबंधक ने बताया कि इस इस वर्ष कोचिंग सेंटर में कुल 30 बच्चे नामांकित थे जिसमें सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि कोचिंग संस्थान का खुले 3 वर्ष हुए हैं और प्रत्येक वर्ष बच्चों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button