सूरत की सचिन पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने घर पहुंची तो उन्हें कुछ ऐसा मिला, जिससे उनके होश उड़ गए

रीपोटर चंद्रकांत ऐन रोहित सुरत गुजरात
सूरत शहर के सचिन इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है ड्रग मामले में आरोपियों की तलाश में गई पुलिस को कुछ ऐसा मिला जिससे उनके होश उड़ गए। वांछित आरोपी के घर पुलिस को एक वृद्ध दयनीय हालत में मिला उसके बाद पुलिस ने तुरंत एनजीओ की मदद से वृद्धा को शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया.
पुलिस वांछित आरोपी की तलाश में घर पहुंची
जानकारी के अनुसार सचिन पुलिस ने कुछ दिन पहले 509 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की थी इसके साथ ही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया इस मामले में सचिन क्षेत्र में रहने वाला पप्पू नाम का युवक वांछित घोषित किया गया था पिछले डेढ़-दो महीने से यह पप्पू पुलिस के हाथ नहीं लगा था। सचिन पुलिस युवक के घर गई और जांच शुरू की। हालांकि जब पुलिसकर्मी युवक के घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।
असहनीय बदबू के बीच बुजुर्ग शेल्टर होम में रहे
युवक के घर के बाहर ताला लगा हुआ था और जब सचिन पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई तो वहां से असहनीय बदबू आ रही थी लाइट भी नहीं लगी थी जमीन पर कीड़े रेंग रहे थे। एक वृद्ध चारपाई पर बैठा नजर आया असहनीय बदबू के बीच वृद्ध को कराहते देख पुलिस ने जैसे ही पीआई को घटना की सूचना दी उसके बाद पुलिस ने मानवीय रवैया दिखाते हुए एक एनजीओ की मदद से वृद्ध रामलाल को शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया


Subscribe to my channel