Haryana News सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया साथ में बाबा खेता नाथ मंदिर का निरीक्षण किया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
गांव सीहमा में एकाएक निरीक्षण पर आए श्रीमान एसपी महोदय विक्रांत भूषण जी व उनके साथ एस एसपी प्रवीणा पी व डीएसपी जितेंद्र सिंह जी व एसएचओ भूपेंद्र सिंह जी व डीएसपी सीआईडी साहब जी वह चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह पहुंचे तथा गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया साथ में बाबा खेता नाथ मंदिर का निरीक्षण किया फिर बाबा खेतानाथ मैरिज पैलेस पहुंचे वहां का निरीक्षण किया सीएम खट्टर साहब जन संवाद के लिए 24 ,25, 26 तारीख को गांओ का दौरा करेंगे इसी में गांव सीहमा में जन संवाद के लिए पहुंचेंगे इस पर पूरा जिला प्रशासन अलर्ट हुआ और गांव सीहमा का निरीक्षण किया गया इस मौके पर अमर सिंह सरपंच ,प्रमोद सिंह, व सुनील बोस, विजय सिंह ठाकुर व गांव के अनेक मोजीज व्यक्ति मौजूद थे ग्राम वासियों ने सभी सार्वजनिक जगह दिखाकर निरीक्षण करवाया इसके बाद सभी अधिकारी गण सीहमा वीडियो ब्लॉक पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया गया


Subscribe to my channel