Jharkhand News झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड के डोरंडा प्लस टू राजकीयकृत वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय में कक्षा नवमी के नामांकन हेतु उमड़ी बच्चों की भीड़ नामांकन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड के डोरंडा प्लस टू राजकीयकृत वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय में कक्षा नवमी के नामांकन हेतु उमड़ी बच्चों की भीड़ नामांकन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है प्लस टू राजकीयकृत वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय की चर्चा अपने पोषक क्षेत्र में शिक्षा को लेकर के काफी चर्चा में रहा है यहां कि शैक्षणिक व्यवस्था शिक्षा का वातावरण विधालय परिसर में प्रवेश करते ही समझ में आने लगती है
क्यों ना बच्चों की भीड़ बढ़ेगी रूटीन वाइज क्लासेस , खेलकूद, पुस्तकालय की व्यवस्था आई सी टी लैब की व्यवस्था स्मार्ट क्लास की व्यवस्था साइंस पार्क छात्राओं के लिए एम एच एम लैब स्वच्छ शौचालय पानी पीने के लिए बेहतरीन व्यवस्था सभी कमरे में बिजली की व्यवस्था यह बताते चलें कि कक्षा नौवीं की क्लासेस नामांकन के साथ ही स्मार्ट कर दी गई है अभी तक कुल 375 नामांकन हो चुकी है। क्या कहते हैं प्राचार्य बिनोद प्रसाद यादव जी चिंता इस बता की है कि इतनी भारी भीड़ को बैठाने की व्यवस्था कैसे करेंगे यह अभी से ही चिंता का विषय बन गया है लोगों की पहली पसंद प्लस टू राजकीयकृत वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा रही है और हम प्रयास करते है किसी भी बच्चे के अभिभावक को निराश ना होना पड़े और मैं अपना शत-प्रतिशत जो भी कार्य बल मेरे साथ और व्यवस्था है उसका सही सदुपयोग बच्चों के हित में हो और मैं उसमें सफल भी रहा हूं।