ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा
Haryana News स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर बाइक सवार की मौके पर ही मौत

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनीना क्षेत्र के गांव भोजावास कनीना अटेली रोड पर एक प्राइवेट स्कूल की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई कनीना 16 मई नाम ओमप्रकाश पिता का नाम महावीर उम्र 45 साल के आसपास अपने काम से मजदूरी के लिए रोड़ी बजरी क्रेशर की दुकान पर जा रहा था हादसा कनीना अटेली मैन रोड भोजावास आईटीआई के पास हुआ स्कूली बस करीब 700 मीटर के आसपास बाइक को घीसकर कर ले कर आई मृतक ओमप्रकाश भोजावास का निवासी है तथा दो छोटे बच्चे हैं


Subscribe to my channel