ब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षाहरियाणा

Haryana News  कैंब्रिज विंग्स विद्यालय ने किया अपने प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान  

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

रेवाड़ी जिले के चिताडुंगरा गांव मे स्थित कैंब्रिज विंग्स विद्यालय के कक्षा 12 वी और 10 वी के प्रतिभावान विद्यार्थियों को रोड शो के माध्यम से फूल मालाएं, ट्रॉफी और मेडल प्रदान करके सम्मानित किया गया। सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा मे विद्यालय के छात्र साहिल पुत्र श्री मनीष कुमार गांव माजरा भालखी ने विज्ञान संकाय से 98 प्रतिशत अंको के साथ अद्भुत परिणाम दिया। इसी क्रम मे नेहा पुत्री श्री वेदप्रकाश गांव चिताडुंगरा ने वाणिज्य संकाय से 95 प्रतिशत अंको के साथ व स्नेहा पुत्री श्री अनिल यादव गांव चिताडुंगरा ने कला संकाय से 92 प्रतिशत अंको के साथ उच्च स्थान हासिल किया। इस आयोजन की अध्यक्षता चेयरमैन श्री राव होशियार सिंह जी ने की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर , श्री राजकुमार नंबरदार चिताडुंगरा ,पूर्व जिला पार्षद श्री आजाद सिंह नांधा ,लीलाधर पंडित जी व प्रदीप चिताडुंगरा उपस्थित रहे । इस आयोजन पर स्कूल चेयरमैन श्री अशोक यादव जी व स्कूल निर्देशिका श्रीमती बबीना राव ने सभी अतिथियों , अभिभावकों , अध्यापकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। सैकड़ों गाड़ियों के साथ अनेक गांवों की यात्रा के दौरान अनेक गणमान्य लोगो के द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों और स्कूल परिवार का बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। स्कूल के प्राचार्य श्री महताब यादव ने स्टेज के माध्यम से विद्यार्थियों को बधाई देते हुए स्कूल मे संचालित मजबूत प्रतियोगात्मक शिक्षा के लिए विशेष कक्षाओं के बारे मे अवगत करवाया। इस अवसर पर बींझपुर मे स्थित स्कूल की दूसरी शाखा की प्राचार्या श्रीमती वर्णिका ढाका सहित दोनो विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button