Uttar Pradesh News एएमपी कानपुर की टीम ने फतेहपुर के ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में रविवार को करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया,

रिपोर्टर मोहम्मद शादाब कानपुर उत्तर प्रदेश
एएमपी कानपुर की टीम ने फतेहपुर के ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में रविवार को करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इस मौके पर लखनऊ से आए मुख्य अतिथि व ग्रेविटी क्लासेस के डायरेक्टर मोहम्मद अशफाक ने कहा कि आज की जरूरत है कि बच्चों को स्कूल में ही तालीम के दौरान जेईई और नीट की तैयारी कराई जाए, ताकि इंटरमीडिएट पास करने के बाद उनका दाखिला आईआईटी और एनआईटी में हो जाए। इसकी तैयारी के लिए उनको बड़े शहरों में भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि ज्यादातर बच्चों के अभिभावक ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते हैं। इसलिए वह अपने बच्चों को गाइड नहीं कर पाते हैं । इसलिए बच्चे यह नहीं समझ पाते हैं कि उनको किस क्षेत्र में जाना है। विकसित देशों में बच्चों को उनकी इच्छानुसार करियर चुनने की छूट दी जाती है। उसी के अनुसार उनको शिक्षा दी जाती है। एएमपी कानपुर चैप्टर हेड श्री अबरार अली ने बताया कि आज के दौर में अच्छे वकीलों की भी बहुत मांग है। इसलिए बच्चे इंटरमीडिएट के बाद पांच साल के एलएलबी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। एलएलबी करने के बाद ज्यूडिशियरी की भी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा बच्चे प्रशासनिक सेवा के लिए भी तैयारी कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि लखनऊ से आये डॉ साउदुल हसन ने कहा कि सभी स्कूल मैनेजमेंट को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। वह एक दूसरे से स्पर्धा न करें। अपने-अपने स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारें। उन्होंने कहा कि अब मदरसों में भी दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा का प्रसार तेजी से किया जा रहा है।
ओवरसीज एजुकेशन एक्सपर्ट कानपुर के श्री राकिम सुलतान ने कहा कि इंटरमीडिएट करने के बाद विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं किस प्रकार 100% स्कॉलरशिप के साथ पढ़ाई कर सकते हैं।
प्रोग्राम का आगाज तिलावत-ए-कुरान से किया गया। अतिथियों का स्वागत बुके और मोमेंटो देकर किया गया। 10वीं व 12वीं के छात्र छात्राओं को अच्छे नंबर लाने पर मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के चेयरमैन वासिफ हुसैन ने सेमिनार में आये हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। आज ही ब्रिलियंट ओरिएंटल स्कूल में ग्रेविटी लखनऊ के ऑनलाइन क्लासेज का उदघाटन हुआ।
इस अवसर पर शहरकाजी शहीदुल/इस्लाम, एएमपी कानपुर टीम से अबरार अली, अशफ़ाक़ सिद्दीकी, सैयद शऱीफ अहमद, रिज़वान अंसारी, अब्दुल मुकीद एडवोकेट, हस्सान अंसारी, राकिम सुल्तान, तौहीद अहमद व शेख उमर आदि उपस्थित रहे।