उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

Uttar Pradesh News एबीपीएस के छात्र जगदीप सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

रिपोर्टर मणि शंकर सिन्हा सोनभद्र उत्तर प्रदेश

रेणुकूट  सोनभद्र  गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट का हाईस्कूल का परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में छात्र जगदीप सिंह ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। उन्होंने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किये। वहीं छात्र आयुष पाल 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व छात्रा विद्या पांडेय 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मिता साही ने बताया कि इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

जगदीप सिंह मोनीषा तरफदार, आयुष पाल व प्रारब्ध मिश्रा ने विज्ञान में 100 से 100 अंक प्राप्त किए वहीं स्वस्थि राव ने आर्टिफिशियल इंटेंलिजेंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इस प्रकार कुल 101 विद्यार्थियों में से 27 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। उल्लास के इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मिता साही व उप प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव ने विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को बधाई दी साथ ही शिक्षकों की मेहनत की भी सराहना की। इस अवसर पर हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मुखिया एन. नागेश व मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह व विद्यालय प्रबंधक वनिता वासनिक ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों व अभिभावकों के मध्य उत्साह का माहौल रहा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button