झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

Jharkhand News जलाशय या नदियां ही पीने का पानी का मुख्य स्रोत है  एसडीओ चास  नदियों की सफाई के प्रति जागरूकता के लिए बोकारो में गंगा रन  मैराथन  का आयोजन

रिपोर्टर सुजीत कुमार बोकारो झारखन्ड

बोकारो :- नमामि गंगे अंतर्गत आमजनों को नदियों एवं अन्य जरूरतों को स्वच्छ रखने को लेकर आज दिनांक 10 मई 2023 को गंगा रन  मैराथन  दौड़ का आयोजन किया गया। उक्त मैराथन दौड़ का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने किया। यह गंगा रन मैराथन  बोकारो हवाई अड्डा से शुरू कर राम मंदिर चौक से होते हुए सेक्टर-5 पत्थर कट्टा चौक तक गई फिर वापस पत्थर कट्टा से सिटी पार्क जलाशय के किनारे समाप्त हुई। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास श्री पुरुषोत्तम कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर श्री कुलदीप कुमार, नोडल पदाधिकारी मनरेगा श्री पंकज दुबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार सहित सीआरपीएफ के जवान के साथ साथ विभिन्न स्कूल के बच्चे व बच्चियां ने हिस्सा लिया। जलाशय या नदियां ही पीने का पानी का मुख्य स्रोत है

अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि छोटी बड़ी सभी नदियों, जलाशयों, तलाबों व अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसमें आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बनती है ताकि स्वच्छ गंगा स्वच्छ जल में रह सके। उन्होंने आगे कहा कि हमारी जितने भी जलाशय या नदियां हैं इसको हमें स्वच्छ रखना जरूरी है क्योंकि यही पीने का पानी का मुख्य स्रोत है। साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया कि जल का सही उपयोग करें इसके साथ ही अपने जिला को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी दे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button