उत्तरप्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

Uttar Pradesh News योगी सरकार की गौ सेवा योजना हो गई तार तार फिर क्यों चुप हैं योगी सरकार जिम्मेदार कर रहे भ्रस्टाचार क्या चुप रहेगी योगी सरकार

असल मे पूरा मामला कौशाम्बी ब्लाक के अंतर्गत रक्सराई गांव में बने गौशाला का हैं जहाँ जानवरों के देखरेख की सरकारी धनराशि में जमकर मची लूट

रिपोर्ट दीपू गौतम कौशाम्बी उत्तर प्रदेश

ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान की मिली भगत से हो रहा है गौशाला में जमकर भ्रष्टाचार

रक्सराई गाँव में लाखों रुपए की लागत से बने सरकारी गौशाला में 3 मई को एक गाय गौशाला मे ही दमतोड़ दिया गाय मृत्युवस्था में पढ़ी थी 3 से 4 दिन तक कोई ध्यान नहीं है ना ग्राम प्रधान ना ग्राम सचिव गौशाला में रखरखाव के लिए जिन्हें रखा गया है उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार नहीं हो रही है कोई कार्यवाही मुख्य विकास अधिकारी और जिला अधिकारी के निर्देशों को ठेंगा बराबर समझते हैं ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव आखिर ऐसे लापरवाहो पर कब होगी कोई कार्यवाही रक्सराई गांव में बने गौशाला में इन दिनों जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है बता दें 3 मई से एक गाय गौशाला के अन्दर मृत अवस्था में पड़ी हुई है तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी गाय की डेथ बॉडी गौशाला में पड़ी है गौशाला में जानवरों को समय से चारा पानी का सही से कोई इंतजाम नहीं है गौशाला के नाम पर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव लाखों रुपए की सरकारी धनराशि निकाल कर उसमें करते हैं बंदर बांट जिले के उच्च अधिकारियों ने अगर मामले में संज्ञान लिया तो और भी बड़े कारनामे सामने आ सकते हैं कार्यवाही होना तय है भ्रष्टाचार में लिप्त रक्सराई ग्राम प्रधान की सभी विकास कार्यों की जांच हो तो हो सकता हैं बड़ा खुलासा ग्राम प्रधान के साथ-साथ कई अधिकारियों की फंस सकती है कलम जांच का विषय है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button