Delhi News दिल्ली पुलिस में मेंटनेंस कार्य के नाम पर कुल 350 करोड़ रुपये का घोटाले का मामला सामने आया है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त ने जांच पड़ताल के आदेश दिए हैं।
रिपोर्टर मोहम्मद आलमीन दिल्ली
दिल्ली पुलिस में मेंटनेंस कार्य के नाम पर कुल 350 करोड़ रुपये का घोटाले का मामला सामने आया है। माइनर वर्क के नाम पर कुल 150 करोड़ व प्रोफेशनल सर्विस के नाम पर कुल 200 करोड़ के फंड का दुरुपयोग किया गया। इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त ने जांच पड़ताल के आदेश दिए हैं। बता दे की इस मामले इस मामले में प्रोजिवन एंड फाइनेंस डिवीजन के विशेष पुलिस आयुक्त ने सभी जिला के पुलिस उपायुक्त और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त को निर्देश देकर इसका ब्योरा मांगा है। बता दे की दिल्ली पुलिस के 40 से अधिक पुलिस उपायुक्त से इस मामले में ब्योरा भी मांगा है। लेकिन इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अभी जांच पड़ताल के आदेश दिए गए हैं। जांच होने के बाद ही स्थिति का पता चल पाएगा। आपको बता दे की इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि माइनर वर्क के फंड को प्रोफेशनल सर्विस के लिए उपयोग किया गया है। बता दे की, इसके साथ ही ये बात भी सामने आई है कि जिले और यूनिटों के डीसीपी (DCP) ने प्रोफेशनल सर्विसेज के फंड को मूल उद्देश्य में खर्च करने के बजाय ज्यादातर खर्च छोटे-मोटे कार्यो जैसे की थानों, पुलिस कॉलोनियों और अधिकारियों के ऑफिस आदि की रंगाई-पुताई में दिखा दिया।