*कार दुर्घटना में सत्यम की मौत, खुशियों भरे घर में छाया मातम*

भरथना
कस्वा के मुहल्ला यादव नगर, पालीबम्बा रोड पर रहने वाले परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब 23 वर्षीय सत्यम यादव के असमय निधन की खबर ने पूरे माहौल को ग़मगीन कर दिया।

लगभग एक सप्ताह पहले परिवार में नए सदस्य—सत्यम के बड़े भाई अंकित यादव के बेटे के जन्म से घर में उमंग और रौनक थी। लेकिन इसी बीच अचानक हुई घटना ने हर खुशी को मातम में बदल दिया।
जानकारी के अनुसार सत्यम यादव पुत्र स्व. रघुवीर सिंह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह रोजगार के सिलसिले में चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) गया था। परिजनों ने बताया कि सत्यम लगभग चार दिन पहले ही घर से निकला था और उस दौरान उसके घर में सभी ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।
गुरुवार की शाम वह अपनी कंपनी के साथियों को कार से छोड़कर लौट रहा था। लौटते समय चित्तौड़गढ़ के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि सत्यम को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस एवं राहगीरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सत्यम के निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां प्रभा देवी दुखद खबर को सुनते ही बेसुध हो गयी। बड़े भाई अंकित यादव जो एक्सिस बैंक में कार्यरत हैं—भी इस दुखद सूचना से पूरी तरह टूट गए। नवजात बच्चे की किलकारियों से भरे घर में अचानक फैले इस सन्नाटे ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। ग्रामीणों व परिचितों का कहना है कि सत्यम बेहद शांत स्वभाव का, मेहनती और परिवार को समर्पित युवक था। उसकी आकस्मिक मृत्यु ने पूरे मोहल्ले को शोक में डुबो दिया है।
सूचना मिलते ही परिजन तुरंत चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) रवाना हो गए, जहां शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया की गयी।
Subscribe to my channel