उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

*आरती भुवनेश सीएनजी स्टेशन पर आग की मॉक ड्रिल, धुआं फैलते ही मची अफरा-तफरी*

जसवंतनगर

राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम फूलरई के पास स्थित आरती भुवनेश सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार शाम अचानक धुआं फैलने लगा, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं।

हालांकि यह कोई वास्तविक हादसा नहीं था, बल्कि टोरेंट गैस लिमिटेड और स्टेशन प्रबंधन द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य आपात स्थिति में बचाव और सुरक्षा उपायों का अभ्यास कराना था।अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

ड्रिल के दौरान कंप्रेशर एरिया में आग लगने की स्थिति बनाई गई। अलार्म बजते ही स्टेशन को खाली कराया गया और गैस आपूर्ति तुरंत बंद कर दी गई। धुएं से बेहोश हुए एक स्टेशन कर्मी को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजने की प्रक्रिया भी अभ्यास का हिस्सा रही। लगभग एक घंटे तक चले इस अभ्यास में आग पर काबू पाने और हालात सामान्य करने की सभी प्रक्रियाओं का समुचित प्रदर्शन किया गया।

अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रुपिंग फोटो

फिलिंग स्टेशन प्रबंधक डॉ. भुवनेश और दमकल विभाग के निर्देशन में आयोजित इस मॉक ड्रिल में कर्मचारियों को बताया गया कि वास्तविक आपदा के समय कैसे त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं। मौके पर मौजूद प्रो. बृजेश चंद्र यादव ने कहा कि ऐसी मॉक ड्रिल समय-समय पर होनी चाहिए, ताकि कर्मचारी और आम जनमानस दोनों जागरूक रहें।

इस दौरान एसडीएम कुमार सत्यम जीत, टोरेंट गैस लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट जीवी राम मोहन, एजीएम सुरुती रंजन शाहू, अरविंद पांडे और अग्निशमन अधिकारी सतेंद्र पांडे भी उपस्थित रहे।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button