Chhattisgarh News : SECL विवाद में बवाल: भिलाई बाजार में त्रिपक्षीय वार्ता के बाद जमकर मारपीट, भूविस्थापितों और प्रबंधन में बढ़ा तनाव

रिपोर्टर मनोज मानिकपुरी कोरबा छत्तीसगढ़
कोयला खदानों को प्रारंभ करने और फिर इसका विस्तार कर उत्पादन की मात्रा बढ़ाने के लिए SECL के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए वर्षों पूर्व अर्जित की गई जमीनों के अधिग्रहण का सिलसिला चलाया जा रहा है। 11 साल पहले अर्जित की गई ग्राम गेवरा बस्ती की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए आज भिलाई बाजार के सरस्वती शिशु मंदिर में त्रिपक्षीय वार्ता रखी गई। प्रशासन की ओर से एसडीएम तन्मय खन्ना उपस्थित रहे।SECL की तरफ से अधिकारी शिखर सिंह चौहान, नरसिम्हा राव उर्फ मंगू, आशुतोष कुमार तथा ग्राम वासियों की ओर से उनके प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विस्थापित उपस्थित रहे। इस बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी जमीन देने से इनकार करते हुए लंबित मांगों का निराकरण और सारी स्थिति स्पष्ट करने की बात कही।
हम सरकार और उच्च अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि भू-विस्थापित किसानों को उनका संवैधानिक और कानूनी अधिकार सम्मानपूर्वक मिले ।