ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News : झारखंड न्यूज हजारीबाग में हार्डकोर नक्सली सुनील गंझू गिरफ्तार,1990 से सक्रिय

रिपोर्टर चंद्रिका भोगता हजारीबाग

हजारीबाग: पुलिस ने हार्डकोर माओवादी पूर्व जोनल कमांडर सुनील गंझू को गिरफ्तार किया है. उस पर 54 मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं. उसे झारखंड का टेरर भी कहा जाता था. झारखंड के बहुचर्चित बेलतू नरसंहार में भी वह संलिप्त था. जिसमें 13 ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. सुनील गंझू 1990 से भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय था. 2018 में जेल से निकलने के बाद वह फिर से संगठन में सक्रिय हुआ और विभिन्न घटनाओं को अंजाम देता रहा. इसमें सबसे अहम बात यह है कि भाकपा माओवादी के उत्तरी छोटा नागपुर के रीजनल कमांडर शहदेव महतो और सब जोनल कमांडर नताशा को मदद पहुंचाने का काम करता था. अभी भी यह दस्ता सक्रिय है हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली सुनील गंजू को टीम गठित करके हजारीबाग जिला अन्तर्गत चरही थाना क्षेत्र के जोराकाठ जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button