ब्रेकिंग न्यूज़

तेतुलमारी में पुलिस-गैंगवार: कुख्यात भानु मांझी गोली लगने से घायल, पहाड़ी पर रातभर सर्च ऑपरेशन

👉 धनबाद में मुठभेड़: भानु मांझी घायल, पुलिस ने तिलाटांड़ पहाड़ी को घेरा

👉 तेतुलमारी की रात दहली गोलियों की आवाज से, कुख्यात अपराधी भानु मांझी घायल

👉 पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई — भानु मांझी के पैर में लगी गोली

👉 तिलाटांड़ पहाड़ी में मुठभेड़, हथियार और बाइक बरामद — इलाके में कड़ी चौकसी

👉 तेतुलमारी में ऑपरेशन क्लीन: भानु मांझी घायल, अपराधियों की तलाश जारी

धनबाद/तेतुलमारी।

तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ पहाड़ी पर सोमवार की रात पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस दौरान कुख्यात अपराधी भानु मांझी के पैर में गोली लगने की सूचना है। बताया गया है कि अपराधियों ने पुलिस वाहन पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत पूरे क्षेत्र को घेर लिया और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए शक्ति चौक और धावाचीता इलाके में बैरिकेडिंग कर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।

मौके से पुलिस को एक मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और खून से सनी चप्पल मिली है। अनुमान है कि अन्य अपराधी अब भी पहाड़ी इलाके में छिपे हो सकते हैं।

इलाके में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button