मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो की अध्यक्षता में सोहराई एवं बरद खूंटा पर्व की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न
👉शक्ति चौक नायकडीह में झारखण्ड की संस्कृति को सशक्त करने हेतु हुई औपचारिक बैठक)
शक्ति चौक, नायकडीह, नगरिकला (गुरुवार, दिनांक 09 अक्टूबर 2025):
आज शक्ति चौक नायकडीह में एक औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम के मुखिया श्री राजेंद्र प्रसाद महतो उर्फ़ रिंकू महतो ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक धरोहर सोहराई एवं बरद खूंटा पर्व के आयोजन को और अधिक भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए रणनीति तैयार करना था।
गौरतलब है कि यह पर्व विगत वर्ष 2024 में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था, जिसे ग्रामवासियों द्वारा अत्यंत उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया था। आगामी 22 अक्टूबर 2025 को यह पर्व पुनः मनाया जाएगा, जिसके लिए ग्राम समिति ने इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था, सजावट, जनसहभागिता, जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पर्व में बच्चों और युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि पारंपरिक संस्कृति की विरासत आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रूप से पहुँच सके।
बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में हरी प्रसाद महतो, डी. के. सिंह, बबलू कुमार, रुपेश कुमार, नरेश रवानी, अजित महतो, झरी महतो, सपन पंडित, शंकर महतो, किशोर महतो सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए और पर्व को और अधिक सफल एवं आकर्षक बनाने का संकल्प लिया।
अंत में मुखिया श्री राजेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि —
“सोहराई और बरद खूंटा हमारे झारखण्ड की पहचान हैं। यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है। हम सभी को मिलकर इसे गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए।”
बैठक का समापन सामूहिक सहमति और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।