ब्रेकिंग न्यूज़

श्रृंगी ऋषि गौशाला सेवा समिति पंडरीपानी में हुआ चुनाव, प्रिंस गोलछा बने अध्यक्ष

श्रृंगी ऋषि गौशाला सेवा समिति, पंडरीपानी की आम बैठक दिनांक 9 अक्टूबर को समिति कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण एवं आमंत्रित गणमान्यजन उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य समिति के आगामी कार्यों की रूपरेखा तय करना तथा नए अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का निर्वाचन करना था।
अध्यक्ष पद के लिए दो नाम सामने आए प्रिंस गोलछा और पेमन स्वर्ण बेर। दोनों उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित होने के पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत गोपनीय मतदान कराया गया। मतदान के बाद प्रिंस गोलछा को बहुमत से समिति का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
अध्यक्ष: प्रिंस गोलछा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष: पेमन स्वर्ण बेर, दीपक यदु
उपाध्यक्षगण:
नोमेश साहू (पंडरीपानी)
देवनाथ साहू (सोनामगर)
अजय नाहटा (नगरी)
सुभाषचंद साहू
शिवशंकर साहू (सांकरा)
कमल साहू (सोनामगर)
सचिव: अनिता गोलछा (नगरी)
सह सचिव: शशि भूषण साहू
कोषाध्यक्ष: अनिल वाधवानी (नगरी)
सह कोषाध्यक्ष: धमेन्द्र देवांगन (सेमरा)
चुनाव में जीत के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रिंस गोलछा ने कहा: “गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। हम सभी का यह दायित्व है कि मिलजुलकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से गौ माता की सेवा करें। यह पद केवल व्यवस्था का माध्यम है, असली शक्ति तो सामूहिक भावना में है। समिति का प्रत्येक सदस्य पदाधिकारी है, और सबकी भूमिका बराबर की है। हमारी प्राथमिकता होगी कि गौ माता के लिए भोजन, चिकित्सा, और देखभाल की बेहतर व्यवस्था हो।”
 नोमेश साहू (उपाध्यक्ष) ने कहा: “गौ माता केवल हमारी आस्था नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा हैं। समिति को जनकल्याण और सेवा का केंद्र बनाना हमारा उद्देश्य होगा। मैं प्रिंस गोलछा जी के नेतृत्व में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”
बैठक में पूर्व अध्यक्ष संजय छाजेड़, ज्ञानचंद गोलछा, उमराव साई, रामभरोष साहू, संत कोठारी, भानेन्द ठाकुर, रेमन्त शांडिल, टिकेश्वर साहू, महेनु साहू, जयराम साहू, डेविड साई, टीकम साहू, शेषनारायण साहू सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और समिति के कार्यों में हर संभव
Dhamtari Chhattisgarh News @ Reporter THARUN KUMAR NISHAD

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button