धनबाद में 21 स्कूली वाहनों पर कार्रवाई, ₹1.66 लाख का चालान!
👉 स्कूली बसों की बड़ी जांच: 21 वाहन फंसे नियम उल्लंघन में, ₹1.66 लाख वसूले गए
👉 धनबाद में परिवहन विभाग की सख्ती — दस्तावेज़ अधूरे पाए जाने पर 21 वाहनों पर जुर्माना
👉 सड़क सुरक्षा मानकों पर फेल स्कूली वाहन, चला जुर्माने का डंडा
👉 जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप, 21 स्कूल बसों का कटा चालान
धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में गुरुवार को जिले के विभिन्न स्कूलों की बसों की सघन जांच की गई।
यह जांच बैंक मोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, झरिया के कतरास मोड़ स्थित इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग तथा झरिया किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल में की गई।
जांच के दौरान लगभग 30 स्कूली वाहनों को परखा गया। इनमें से 21 वाहनों के कागजात अधूरे या अवैध पाए गए। संबंधित वाहनों पर मोटर यान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत ₹1,66,400 का चालान किया गया।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह जांच सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी के मानकों के अनुरूप की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।