ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य स्तरीय किसान मेले में जनपद गोंडा के किसानों ने लिया चढ़ बढ़कर हिस्सा

 

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में चल रहे राज्य स्तरीय विराट किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के अंतिम दिन उप कृषि निदेशक गोंडा के सौजन्य से जनपद गोंडा के कृषकों ने किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण किया । कृषि विभाग द्वारा कृषकों को कूकनगर विकासखंड बभनजोत से किसान मेला में भ्रमण हेतु बस उपलब्ध कराई गई । डॉ. बिजेंद्र सिंह कुलपति ने कृषि उद्योग प्रदर्शनी में उन्नत कृषि तकनीक प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न विभागों, संस्थाओं तथा खेती में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया । डॉ. राम बटुक सिंह निदेशक प्रसार एवं डॉ. केएम सिंह वरिष्ठ प्रसार अधिकारी ने किसान मेला में कृषि विज्ञान केंद्रों सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग करने तथा किसान मेला में प्रतिभाग करने वाले कृषकों तथा कृषक महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। किसान मेला के अवसर पर कृषि उद्योग प्रदर्शनी में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एस.के. वर्मा, डॉ. राम लखन सिंह, डॉ. डी.के.श्रीवास्तव, डॉ. दिनेश कुमार पांडेय, उत्कर्ष विजय सिंह, विक्रम सिंह यादव ने प्रतिभाग किया । शिवकुमार मौर्य वी.आर. समग्र जलवायु फल एवं औषधि शोध संस्थान वजीरगंज एवं श्रीमती कुसुम मौर्य सम्राट महिला स्वयं सहायता समूह ने कृषि प्रदर्शनी में अपना स्टाल लगाकर उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी । खेती में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्री अतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल भैया मंगल भवन मनकापुर एवं श्रीमती कुसुम मौर्या रायपुर वजीरगंज को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया । किसान मेला में रजनीश मिश्रा बीटीएम बभनजोत एवं विजय बहादुर सिंह शिवा कृषि तकनीकी संस्थान के नेतृत्व में प्रगतिशील कृषकों अशोक कुमार चौधरी, संतोष सिंह, भागूराम आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । कृषि प्रदर्शनी में लगाए गए उन्नत कृषि तकनीक का अवलोकन डॉ. बरसाती लाल प्रधान वैज्ञानिक एवं जेपी वर्मा भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ, डा. मनीष कुमार मौर्य, डॉ. राजबहादुर सहित प्रदेश के कई जनपदों से पधारे प्रगतिशील कृषकों एवं कृषक महिलाओं द्वारा किया गया तथा खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई ।

Gonda Uttar Pradesh News @ Reporter Pradeep Kumar Verma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button