
रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात
अहमदाबाद शहर के ट्राफिक विभाग ने 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खास इंतजाम किए हैं. जिसके लिए विशेष कार्ययोजना भी बनाई गई है। आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जब अहमदाबाद में मैच होगा तो मैच के दौरान कुछ सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। आइए देखें कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कैसी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक डीसीपी नीता देसाई का कहना है कि मोटेरा स्टेडियम में 9, 16, 25 अप्रैल और 2, 7, 15 मई को मैच खेले जाने हैं. 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल मैच को लेकर नगर पुलिस आयुक्त की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें दोपहर 2 बजे से 12 बजे तक जनपथ टी से मोटेरा जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। यातायात की समस्या से बचने के लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाना होगा। जिसमें जनपथ टी वीसाट से ओएनजीसी सर्किल से तपोवन सर्किल होते हुए आवाजाही कर सकेंगे। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मैच को लेकर परिवहन की बात करें तो सिस्टम ने बीआरटीएस की 29 बसों को शाम के समय स्टेडियम तक बढ़ा दिया है. दोपहर 2.30 बजे तक हर 8 से 10 मिनट पर मेट्रो पहुंचेगी।मैच के दौरान करीब 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही स्टेडियम के रास्ते में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कुछ रूटों पर डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।