ब्रेकिंग न्यूज़

स्पर्श सुरक्षित बचपन, एक अभिनव पहल’ कार्यक्रम

स्पर्श सुरक्षित बचपन, एक अभिनव पहल' कार्यक्रम का आयोजन सीकर 29 सितम्बर। सर्वोदय एजुकेशन एकेडमी सेकण्डरी स्कूल, लोसल में सोमवार को स्पर्श सुरक्षित बचपन, एक अभिनव पहल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवीन जैन के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्पर्श वॉलंटियर शिक्षिका सुनीता रेवाड़, राकेश लाटा (एडीपीसी, समग्र शिक्षा, सीकर) एवं सुरेश कुमार चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच की पहचान, व्यक्तिगत सुरक्षा के अधिकार और आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई। डिजिटल युग की चुनौतियों को देखते हुए मोबाइल के सुरक्षित उपयोग, साइबर क्राइम, साइबर बुलिंग,ऑनलाइन फ्रॉड जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के प्रयोग में किन सावधानियों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ एवं सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को आत्मरक्षा, डिजिटल जागरूकता और मानसिक सुरक्षा के प्रति सचेत करना था, जो सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। ................

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button