ब्रेकिंग न्यूज़

*मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं का थाना भ्रमण*

भरथना

महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 विशेष अभियान के अंतर्गत शनिवार 27 सितम्बर को छात्राओं को थाना भ्रमण कराया गया।

      मिशन शक्ति केंद्र

खंड शिक्षा अधिकारी भरथना सर्वेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला गुदे, कन्धेसी पचार की बालिकाओं को थाना भरथना ले जाया गया। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय दौलतपुर, प्राथमिक विद्यालय रीतौर, प्राथमिक विद्यालय बिरारी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरारी की छात्राओं को थाना इकदिल भ्रमण हेतु ले जाया गया।

     मिशन शक्ति केंद्र

भ्रमण के दौरान महिला प्रभारी ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर, एफआईआर प्रक्रिया, वायरलेस प्रणाली, मिशन शक्ति के तहत चलाई जा रही योजनाएं, टोल-फ्री नंबर की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें गुड टच-बैड टच, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।

महिला प्रभारी ने छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक नोडल मिशन शक्ति दीप्ति गुप्ता तथा समस्त ए.आर.पी. का विशेष योगदान रहा।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button