ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षा नगरी सीकर में गुटखा-पान मसाला पर कार्रवाई

कोटपा एक्ट के तहत नगर परिषद सीकर की टीम ने आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा के निर्देश में सोमवार को नवलगढ़ रोड पर बड़ी कार्रवाई की। विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से परिषद टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दर्जनों दुकानदारों के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में बीड़ी सिगरेट, गुटखा व तंबाकू उत्पाद जब्त किए और दुकानदारों के चालान भी काटे गए। नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि नवलगढ़ रोड एजुकेशन हब है, यहां हजारों वि‌द्यार्थी प्रतिदिन आते-जाते हैं। ऐसे में नशे के सामान की बिक्री पर सख्त रोक लगाना बेहद ज़रूरी है। टीम ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी दुकान पर प्रतिबंधित सामग्री पाई गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। नगर परिषद सीकर आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा अभियान वि‌द्यार्थियों को नशे की लत से बचाने और शिक्षा नगरी की पहचान को सुरक्षित बनाए रखने के लिए लगातार जारी रहेगा। इस दौरान राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी, सहायक कर्मचारी सुरेश मिठारवाल, प्रवर्तन दस्ता की टीम व नगर परिषद के कार्मिक उपस्थित रहें। ..................

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button