ब्रेकिंग न्यूज़
*भरथना में 29वां श्रीनवदुर्गा पूजा महोत्सव, पूर्व चेयरमैन रंजना यादव ने की पूजा-अर्चना*

भरथना में 29वां श्रीनवदुर्गा पूजा महोत्सव, पूर्व चेयरमैन रंजना यादव ने की पूजा-अर्चना
भरथना
कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज स्थित राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीनवदुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में चल रहा 29वां श्रीनवदुर्गा पूजा महोत्सव श्रद्धा व भक्ति के साथ सम्पन्न हो रहा है।
महोत्सव में शनिवार को पूर्व चेयरमैन रंजना यादव एवं सार्थक यादव पहुंचे। उन्होंने माता रानी की प्रतिमा के समक्ष विधिविधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
समिति पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि नवरात्रि के अवसर पर प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता रानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।