ब्रेकिंग न्यूज़
*भरथना-बकेबर मार्ग पर ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया*

भरथना
भरथना-बकेबर मार्ग पर स्थित ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम में रविवार को पागल बाबा का भव्य जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर धाम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में भक्तों ने भजन-कीर्तन कर बाबा का गुणगान किया। पूजन-अर्चन एवं हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के मुख्य न्यासी श्याम सुंदर चौरसिया ने बताया कि पागल बाबा के आशीर्वाद से हर वर्ष भव्य आयोजन किया जाता है और भक्तगण बड़ी श्रद्धा से इसमें शामिल होकर पुण्य अर्जित करते हैं।