मक्का एवं मिलेट्स उत्पादन तकनीक विषयक विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी संपन्न
मक्का एवं मिलेट्स उत्पादन तकनीक विषयक विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी संपन्न
उप कृषि निदेशक जनपद गोंडा के सौजन्य से श्रीअन्न मिलेट्स पुनरुद्धार एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत दिनांक 29 सितंबर 2025 को पंचायत भवन वीरेपुर विकासखंड मनकापुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुराज वर्मा ग्राम प्रधान वीरेपुर ने कृषकों से रबी मक्का की खेती करने का आह्वान किया । डॉ. राम लखन सिंह प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने रबी मक्का उत्पादन तथा मिलेट्स उत्पादन तकनीक की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि रबी मक्का की संकर प्रजातियों में शक्तिमान एक, एचक्यूपीएम एक, पूसा संकर मक्का 5 आदि मुख्य हैं । संकर मक्का की उन्नतशील प्रजाति के बीज का चयन कर मध्य अक्टूबर से मध्य नवंबर के बीच में बुवाई करें । मक्का की वैज्ञानिक खेती से प्रति एकड़ लगभग 30 कुंतल मक्का का उत्पादन मिल जाता है । मक्का फसल एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित है । मक्का फसल की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य में की जा रही है । मिलेट्स उत्पादन तकनीक के अंतर्गत रागी, बाजरा, रामदाना आदि की वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी तथा बताया कि मोटे अनाज की खेती पर्यावरण के लिए लाभदायक है । रवि सिंह प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार ने दलहन तिलहन मिनी किट योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे , रबी में कृषि निवेशों की आपूर्ति आदि की जानकारी दी । राजेश जायसवाल बीटीम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं कुसुम योजना, आशीष शुक्ला एटीएम ने कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना तथा पराली प्रबंधन, कमलेंद्र सिंह एटीएम ने प्राकृतिक एवं जैविक खेती की जानकारी दी । इस अवसर पर कृषि विभाग के मनोज कुमार पांडे,पंचायत सहायक पूनम वर्मा सहित प्रगतिशील कृषकों जगदेव प्रसाद, छेदी सिंह, मनीष आजाद, राम तीरथ वर्मा आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।