*भरथना में नवरात्र महोत्सव की धूम, मां दुर्गा के दरबार में लगेगी भक्तों की भीड़*

भरथना
कस्बे में इस बार नवरात्र महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नौ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष आराधना और पूजा-अर्चना होगी। नगर में जगह-जगह भक्ति का माहौल रहेगा और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
इस बार मोहल्ला मोतीगंज स्थित राजाराम पीतल वालों के हाता में माता रानी का भव्य दरबार सजाया जा रहा है। यहां माता के नौ रूपों की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित होंगी। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रतिदिन सुबह हवन-पूजन और रात्रि में भव्य आरती का आयोजन होगा।
आयोजन में स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों का विशेष सहयोग मिल रहा है। मिथुन लाइट ट्रेडर्स, भरथना से अनीश, कुलदीप और राजू द्वारा आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, प्रभाकर डेकोरेटर (जिला इटावा-मैनपुरी) की टीम आलोक, मनीष, अशोक, राहुल और नवीन पंडाल की सजावट में जुटे हुए हैं।
समिति के अध्यक्ष संजीव दिक्षित ने बताया कि माता के दरबार को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भक्तों की बड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं का भी खास इंतजाम किया गया है।