Chhattisgarh News : कांग्रेस विधायक के वायरल ऑडियो में खुलेआम लेन-देन की बात कांग्रेस के भ्रष्ट राजनीतिक चरित्र का ताजा शर्मनाक उदाहरण शताब्दी पाण्डेय
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता शताब्दी पाण्डेय ने पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश के सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक ऑडियो में टेलीफोन पर खुलेआम लेन-देन की बात को कांग्रेस के भ्रष्ट राजनीतिक चरित्र का ताजा शर्मनाक उदाहरण बताया है। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में किस कदर रच-बस गया है, वायरल ऑडियो इसकी एक और बानगी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस की पूरा राजनीतिक इतिहास भ्रष्टाचार की कलंक-कथाओं से भरा पड़ा है। कांग्रेस की भूपेश सरकार के पाँच साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का जैसा सिलसिला चला, उसके कई भागीदार आज भी जेल की सलाखों को पीछे हैं और जमानत तक के लिए वे मोहताज नजर आ रहे हैं। अभी पुराने घोटालों से कांग्रेस कानूनी जद्दोजहद से जूझ ही रही है कि अब ऐसे कारनामे फिर सामने आने लगे हैं। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तब तो भ्रष्टाचार करके सरकारी खजाने में निर्लज्जतापूर्वक डाका डालती रही पर अब विपक्ष में रहकर भी कांग्रेस अपने इस भ्रष्ट राजनीतिक चरित्र का शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है। वायरल ऑडियो में पामगढ़ की कांग्रेस की महिला विधायक रेत माफिया से अपने लिए पाँच लाख रुपए और कलेक्टर व एसडीएम के लिए दो-दो लाख रुपए की मांग करती सुनी जा रही हैं और यह भी कहती सुनी जा रही हैं कि तभी उन्हें काम करने दिया जाएगा। जिस कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र अपने पार्टी फण्ड तक में भ्रष्टाचार करने का रहा है, वहाँ कांग्रेस की विधायक का यह ऑडियो उसी राजनीतिक चरित्र पर मुहर है।