Rajasthan News : थाना स्तर का टॉप-10 एनडीपीएस में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
सरुपगजं डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वांछित मुल्जिमानो को गिरफ्तार करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, किशोरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिह उ.नि. थानाधिकारी स्वरूपगंज मय् टीम द्वारा अपराध संख्या 225 दिनांक 05.06.2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पिण्डवाडा में अवैध अफिम उपलब्ध करवाने वाला मुलजिम बंशीलाल काफी समय से फरार चल रहा था। टीम द्वारा मुलजिम की सकुनत पर कई बार दबिश देने के बावजुद भी मुलजिम दस्तयाब नहीं हो रहा था। टीम द्वारा दो दिन तक लगातार मुलजिम कें वांछित स्थानों पर निगरानी रखते हुए पिछा करते हुए तकनीकी सहयोग से मुलजिम बंशीलाल को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। मुलजिम को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान किया जा रहा है। घटना विवरण दिनांक 05.06.2024 को हमीर सिंह, पी.ओ. मय जाब्ता पुलिस थाना पिंडवाड़ा द्वारा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु मालेरा तिराया नेशनल हाईवे नम्बर-27 पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से एक मारुति सुजुकी ब्रेजा विटारा कार नम्बर आरजे-30-सीए-7610 रंग सफेद तेजगति से आते हुए दिखाई दी। जिसे रोकने का ईशारा किया तो कार चालक ने कार नहीं रोककर भगाने लगा जिस पर संदेह होने पर सरकारी वाहन आगे देकर उक्त कार को रूकवाया। कार में चालक की सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ पाया गया। वाहन की तलाशी ली गई तो चालक व पास वाली सीट के बीच बने बॉक्स के अन्दर एक कपडे की थैली मिली। जिसमें तीन प्लास्टिक थैलियो में अवैध अवैध अफिम 02.100 किलोग्राम भरा हुआ पाया गया। जिस पर मुलजिम को मौके से गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ को बरामद कर कार को जब्त किया गया था। एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री कमलसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज द्वारा किया जा रहा है।