
रिपोर्टर चेतन लालपुरा मेहसाना गुजरात
गुजरात के सभी राम मंदिर में आज सुबह से लोगोंका सहेलाब रहा। क्योंकि आज भगवान रामजी का जन्मजंती है। तो आज रोज गुजरात के मेहसाना जिला से कई राम मंदिर में जुलुस निकाला गया और भारी भीड़ में पुलिस बंदोबस्त के साथ निकला। जुलुस में कई लोगों ने रामजी के जीवन चरित्र आधारित अपना वेशभूषा की करतीब बताए। कोई ऋषि बना कोई रामजी बने। और गाडियां के साथ पूरा सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। आज रामजी का इस त्योहार निमित सारी हिन्दू धर्म संस्थाएं एवम विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने विशाल रैली ओ के साथ शांतिपूर्ण जुलुस पूर्ण किया।