उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
*श्रीगणेश महोत्सव पंडाल में कन्या-लंगुर भोज कराया गया*

भरथना
श्रीगणेश महोत्सव पंडाल में कन्या-लंगुर भोज कराया गया
कस्बा अन्तर्गत दान सहाय मंदिर में आयोजित श्रीगणेश महोत्सव पंडाल में कन्या-लंगुर भोज कराया गया।
श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति द्वारा महोत्सव पंडाल परिसर में शनिवार को छोटी छोटी बालिकाओं व बालको को भक्ति भाव से भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। भोज के दौरान मौजूद लोगों ने श्रीगणेश के जोरदार जयकारे लगाए।
इस दौरान समिति अध्यक्ष राजू माहेश्वरी, महामंत्री सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष रामजी तोमर, उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू, उपकोषाध्यक्ष चन्दन वर्मा, मंत्री चन्दू पाटिल, सचिन कौशल, नेक्से पोरवाल, शैलेन्द्र सेंगर बउआ, सीटू गुप्ता, सौरभ वर्मा, पम्मी यादव, सोनू कौशल, आदि मौजूद रहे।




Subscribe to my channel