Rajasthan News : अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ सिरोही । राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं एलिम्कों,

रिपोर्टर मोहम्मद अनीश सिरोही राजस्थान
नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सत्र 2024-25 में जिला स्तरीय कार्यक्रम मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प में अंग उपकरण के लिए चयनित विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजन सोमवार को एडीपीसी कार्यालय द्वारा सेमीनार हॉल राजकीय महाविद्यालय सिरोही में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कान्तिलाल आर्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भबूताराम, एडीईओ माध्यमिक शिक्षा अशोक पाल सिंह एवं सहायक निदेशक अजय माथुर द्वारा मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।शिविर में 5 ब्लॉक से कुल 45 विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं को 57 अंग उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को 9 ट्राईसाईकिल 3 व्हीलचेयर 1 सीपीचेयर 21 टीएलएम किट 8 रोलेटर 1 वॉकिंग स्टिक 4 क्रंचर, 3 मोटराईज्ड ई-बाईक 7 कैलीपर वितरित किये गये। कार्यक्रम में कान्तिलाल आर्य, एडीपीसी ने समावेशी शिक्षा की संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जुडा रहने एवं अंग उपकरणों के सही उपयोग के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही समावेशित शिक्षा की गतिविधियों में भाग लेने में पूर्ण भागीदारी पर बल दिया। जिला समन्वयक कैलाश चन्द्र ने यूडीआईडी पोर्टल के बारे में जानकारी एवं दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बच्चों एवं अभिभावकों को बताया। कैम्प में समावेशित शिक्षा प्रभारी अमृतलाल पुरोहित, फुलाराम गुरू, मोहनलाल एवं ब्लॉक से समस्त विशेष शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा।