Delhi News : दिल्ली में नाबालिग बदमाशों का आतंक किसी को सम्मोहित कर तो किसी से चाकू की नोक पर लूट-पाट

रिपोर्ट नरेश शर्मा दिल्ली
दिल्ली मे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब नाबालिग भी बेख़ौफ़ होकर चोरी और लूट-पाट की ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे रहे है हाल ही मे ऐसे मामले सामने आए है जिसमें नाबालिगों ने लूट की सुल्तानपुरी इलाके का है जिसमें एक लड़की को सम्मोहित कर उसके सोने के जेवर लूट लिए गए 3 अगस्त को पूठ कलां बस अड्डे के समीप शिकायतकर्ता 17 वर्ष लड़की के पास दो लड़के आए जिन्होंने उसे सम्मोहित करने के बाद उसकी सोने चेन,कान की बालियां और एक लाॅकेट छीन लिया शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली और जांच के आदेश दे दिए गए सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के और स्थानीय मुखबिरों से जानकारी इकट्ठा करने के बाद 16 और 17 साल के दो नाबालिगों का इसमें शामिल होने की बात सामने आई। सुल्तानपुरी सी ब्लॉक मे गुरुवार को छापेमारी की गई जहां भागने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास से आभूषणों मे से सोने का एक लाॅकेट बरामद किया गया है उसके द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर उसी दिन उसी दिन डी ब्लॉक मे एक और छापेमारी की गई जिसमें उसके सहयोगी को पकड़ लिया गया है पुलिस ने बताया कि अन्य सामान बरामद करने के प्रयास किए जा रहा है