Delhi News : दिल्ली में भारी बारिश होने के बाद एक दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत जैतपुर इलाके मे हुआ हादसा

रिपोर्ट नरेश शर्मा दिल्ली
एनसीआर मे ही रहीं जबरदस्त बारिश के बीच दिल्ली के जैतपुर इलाके के हरि नगर मे एक इमारत की दीवार ढह गई दीवार ढहने से अब तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने ऑपरेशन चलाया दीवार गिरने की यह घटना सुबह 9 बजे के आसपास हुआ और 7 इसके नीचे दब गए मलवे के नीचे दबे लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे मृतकों की पहचान रुखसाना (7) हसीना (7) रकीबुल (27) रुबीना (25) सफीकुल (27) मुत्तुस (50) और डाॅली (28) के रूप हुई है पुलिस ने बताया कि हसीबुल को सफदरजंग अस्पताल मे इलाज चल रहा है एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने बताया यहां एक पुराना मंदिर है और उसके बगल मे पुरानी झुग्गियां है जहां कबाड़ी रहते हैं रात भर हुई भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई मलबे में 8 लोग फंसे हुए थे जिन्हें को अस्पताल ले जाया गया हमने अब इन झुग्गियों को खाली करा दिया है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो