ब्रेकिंग न्यूज़

विकास तिवाड़ी बने जिला महासचिव

नीमकाथाना मानवाधिकार सहयोग संघ ऐ ड़ी सी ऐ भारत की राष्ट्रीय कोर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस चौधरी राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार तंवर, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नारी शक्ति भारती स्वामी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बागला व प्रदेश महासचिव प्रीतम शर्मा के निर्णय अनुसार विकास तिवाड़ी को जिला महासचिव सीकर के पद पर नियुक्ति दी है। संघ से जुड़कर विकास तिवाड़ी ने बताया कि मैं संघ के उद्देश्यो को व संघ से होने वाले लाभ को लोगो तक पहुँचाउगा व कोर कमेटी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई है। उसे पूर्ण ईमानदारी से निभाउंगा। गौरतलब है कि विकास इससे पहले भी संघ. विद्या भारती. विहिप, शिक्षा और आयुर्वेद विभाग आदि अनेकों संगठनों में कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button