ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का दिया उपहार

जिले की 2.7 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में आई राशि

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 लाड़ली बहनों के खातों में एक हजार 859 करोड़ 1 लाख 32 हजार 350 रूपये की राशि का अंतरण किया। इस बार लाड़ली बहनों को नियमित किश्त 1250 रूपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रूपये भी दिये गये। इस प्रकार प्रत्येक लाड़ली बहना को रक्षाबंधन के पूर्व 1500 रूपये मिले। इस दौरान टीकमगढ़ जिले की 2.7 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 306127350 रूपये की राशि का अंतरण हुआ। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ज्योति पाण्डेय, पर्यवेक्षक सहित लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। लाड़ली बहना का लाभ पाकर लाड़ली बहनें खुश हैं तथा खुश होकर कहती हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे भैया डॉ. मोहन यादव ने हम लाड़ली बहनों को योजना की 27वीं किश्त दी है,जिसका उपयोग हम रक्षाबंधन त्यौहार मनाने तथा अपने बच्चों की पढ़ाई तथा अपने खर्च में करेंगे। इसके लिये मुख्यमंत्री जी का हम सभी बहनें बहुत-बहुत आभार व्यक्त कर धन्यवाद देती हैं।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button