Rajasthan News : राजस्थान क्रेशर यूनियन के आह्वान पर सिरोही जिला क्रेशर यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
क्रेशर यूनियन की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। आज रात 12 बजे से सभी क्रेशर पूर्ण रूप से बंद रखे जाएंगे। यह अनिश्चितकालीन हड़ताल सरकार के द्वारा खनन पट्टों के विरुद्ध लिए गए गलत और अव्यवहारिक निर्णयों के विरोध में की जा रही है। हड़ताल के मुख्य कारण सरकार के नए नियम सरकार ने 1 किलोमीटर के दायरे में अवैध खनन पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया है, जिसका विरोध किया जा रहा है। माइंस और क्रेशर धारकों की मांगें सिरोही जिला क्रेशर/माइंस यूनियन के अध्यक्ष बाबू भाई पटेल और नरेश अग्रवाल मीईनिंग ऑनर का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, तब तक वे मीनिंग कार्य बंद रखेंगे। समस्त क्रेशर माइंस और माल का परिवहन और लोडिंग बंद रहेगा।
इस हड़ताल का उद्देश्य सरकार को माइंस और क्रेशर धारकों के पक्ष में उचित निर्णय लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाकर बाध्य करना है।



Subscribe to my channel