ब्रेकिंग न्यूज़

टीबडाआई हास्पीटल में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

*टीबड़ा आई हॉस्पिटल में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन*
झुंझुनू
स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी टीबड़ा की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर श्री पवन जी महाराज, महंत श्री रुपाणा धाम भीमसर की प्रेरणा से टीबड़ा आई हॉस्पिटल, इन्द्रा नगर, झुंझुनूं में कल 5 अगस्त को एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नन्द किशोर टीबड़ा एवं हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. रमाकांत टीबड़ा अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में जांच, दवाइयों एवं चश्मों का नि:शुल्क वितरण तथा ऑपरेशन में विशेष छूट दी जाएगी।

टीबड़ा हॉस्पिटल झुंझुनूं में नियमित रूप से आंखों की तकलीफ के ईलाज़ की सुविधा है, इस कैम्प में डॉ० रमाकांत टीबड़ा द्वारा भी सेवा दी जाएगी। डॉ० रमाकांत टीबड़ा द्वारा जोड़ों की नसों व घुटने के घिसाव से सम्बंधित तकलीफों के साथ रीढ़ व स्लिप डिस्क से सम्बंधित ईलाज़ व परामर्श दिया जाएगा।
शिविर 5 अगस्त, मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा।
इस अवसर पर RGHS, ECHS, आयुष्मान, ESIC व स्मार्ट टीपीए कार्ड धारकों का ऑपरेशन कैशलेस किया जाएगा। शिविर का आयोजन भीमसारिया परिवार द्वारा किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए 9672147111, 8952964000, 9785756001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button