भाजपा नेता सुरेश प्रसाद चौरसिया समर्थकों संग राजद में शामिल, डॉ. तनवीर हसन ने दिलाई सदस्यता
राजद में शामिल हुए भाजपा नेता सुरेश प्रसाद चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन ने दिलाई सदस्यता

पटना – राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण सियासी घटनाक्रम के तहत भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश प्रसाद चौरसिया ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन ने विधिवत रूप से सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल और संजय यादव भी मौजूद रहे। एजाज अहमद ने जानकारी दी कि पार्टी की सदस्यता रसीद के साथ साथ डॉ. हसन ने सभी नए सदस्यों को लालू प्रसाद यादव की जीवनी ‘गोपालगंज से रायसीना’ भेंट कर उनका स्वागत और सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. तनवीर हसन ने कहा कि “देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिशें हो रही हैं। ऐसे समय में हम सभी को एकजुट होकर इन ताकतों से मुकाबला करना होगा और लालू जी के विचारों व तेजस्वी यादव के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।”
उन्होंने महागठबंधन सरकार के 17 महीनों के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने नौकरी, रोज़गार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर और सिंचाई जैसे अहम क्षेत्रों में जो विकास की रूपरेखा दी है, उसने राज्य में सकारात्मक राजनीति को नई दिशा दी है।
डॉ. हसन ने कहा कि तेजस्वी यादव ने नफ़रत के माहौल को खत्म कर विकास और रोज़गार को मुख्य मुद्दा बनाकर जो कार्य किया है, वह ऐतिहासिक है और जनता का अपार समर्थन इसका प्रमाण है। उन्होंने आह्वान किया कि इस विश्वास को और मज़बूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जुटना होगा।


Subscribe to my channel