पटना सिटी: सब्ज़ी मंडी में बंदरों की शरारतें बनीं सिरदर्द, राहगीरों के लिए मनोरंजन
सब्ज़ी मंडी में बंदरों की अजीबोगरीब हरकतें, दुकानदार परेशान – लोग बना रहे वीडियो

पटना सिटी, 3 अगस्त 2025: चौक थाना क्षेत्र के सब्ज़ी मंडी इलाके में इन दिनों बंदरों की बढ़ती गतिविधियां लोगों के लिए हैरानी और दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। कभी फल दुकानों पर तो कभी समोसे की दुकानों पर अचानक धावा बोलकर ये बंदर कुछ न कुछ उठाकर फरार हो जाते हैं।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बंदर झुंड में आते हैं और ग्राहक व दुकानदार की जरा-सी चूक का फायदा उठाकर सामान ले उड़ते हैं। कई बार तो ये शरारती बंदर समोसे, केले, टमाटर जैसी चीजें छीनकर पास की छतों पर जाकर मजे से खाते नजर आते हैं। इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं।
हालांकि, जहां एक ओर यह स्थिति दुकानदारों के लिए नुकसानदेह है, वहीं दूसरी ओर राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए यह दृश्य किसी तमाशे से कम नहीं होता। लोग अक्सर रुककर बंदरों की हरकतें देखते हैं, हँसते हैं और कई बार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालते हैं।
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम और वन विभाग से गुहार लगाई है कि इस समस्या का कोई स्थायी समाधान निकाला जाए। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फिलहाल, बंदर सब्ज़ी मंडी में पूरी आज़ादी के साथ उधम मचाते घूम रहे हैं।


Subscribe to my channel