हिन्द म्यूजिकल के ग्रुप सुरों में झूम उठे कावरिया
कर्णेश्वर महादेव मंदिर में कांवरियो ने किया भक्ति मय नृत्य
श्रवण माह में कर्णेश्वर महादेव में प्रति दिन कावरियों का ताता लग रहा है कावरिया कई किलोमीटर दूर से चल कर महादेव में जल चढ़ाने पहुंच रहे है दूर से आय कावरियों को भक्ति के रंग से जोड़ने के लिए कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट संध्या बेला में भजन माला का आयोजन कर रही हैं इसी कड़ी में शनिवार को हज़ारों की संख्या में कावरिया कर्णेश्वर पहुंचे थे

उनकी शाम को सुग़म भक्ति के तरंग से जोड़ने के लिए ट्रस्ट ने (HMC) हिन्द म्यूजिकल ग्रुप सांखरा को मंच प्रेषित किया हिन्द म्यूजिकल ग्रुप के गायक ख़िलेश ने अपने सुमधुर स्वर से भोले महिमा गाकर सभी के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही तबले की ताल ने कावरिया को भक्ति के रंग में झूमने पर मजबूर कर दिया व्याख्याकार पोखराज सेन ने अपने अलग अंदाज में मंच को सराबोर कर दिया कांवरिया ने भक्ति गीत के साथ साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर आंचल की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक लोक गीत करमा ददरिया नृत्य में झुम उठे




Subscribe to my channel