वीआईपी को बड़ा झटका: लालू दांगी सैकड़ों समर्थकों संग कांग्रेस में शामिल
वीआईपी नेता लालू दांगी कांग्रेस में शामिल, सैकड़ों समर्थकों के साथ बदला सियासी खेमा

पटना, 2 अगस्त 2025:
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को आज बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालू दांगी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह के दौरान सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि लालू दांगी के कांग्रेस में शामिल होने से गया जिले में संगठन को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय, समावेश और बिहार की बेहतरी के लिए जो संघर्ष जारी है, उसी से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं।
राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनसेवा और समानता की विचारधारा पर आधारित है, और ऐसे नेता जो इन मूल्यों को लेकर समाज के बीच काम करना चाहते हैं, उनका कांग्रेस में हमेशा स्वागत है।
इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चौधरी ने किया। मंच पर जीतेन्द्र गुप्ता, मोतीलाल शर्मा, शशिभूषण पंडित, कुणाल कुमार और उदय चंद्रवंशी जैसे कई नेता भी उपस्थित रहे।
इधर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने हाल ही में यह दावा किया था कि इस बार किसी भी तरह का जोड़-तोड़ नहीं होने देंगे और पार्टी को “मजबूती से ताला बंद” करेंगे। लेकिन लालू दांगी जैसे वरिष्ठ नेता का पार्टी छोड़ना साफ संकेत देता है कि वीआईपी के अंदर असंतोष और टूट की स्थिति बनती जा रही है।


Subscribe to my channel