ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : विदिशा जिले के थान्देर गांव के किसानों दुआरा कृषि विभाग विदिशा को आवेदन दिया जिसमें नकली खतपतवार दवाई के कारण गांव के किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह बरबाद हो गई थान्देर गांव के किसान सौरभ भार्गव ने बताया कि उन्होंने

रिपोर्टर सुनील पारासर रायसेन मध्य प्रदेश

कृषक श्री सौरभ भार्गव द्वारा बताया गया की इस वर्ष सोयाबीन की फसल अच्छी थी केवल बरसात के चलते खेत में खरपतवार अधिक होने के चलते खरपतवार को नष्ट करने हेतु HPM केमिकल एंड फर्टिलाइजर की दवा BIOCHLOR \CHLORIMURONE/ETHYL 25% WP का छिड़काव किया छिड़काव के१०_१२ दिन में ही फसल जल कर नष्ट हो गई उन्होंने यह दवाई पाराशर ऐग्रो एड ऑटो पाटर्स रामलीला मैदान विदिशा से ली सौरभ भार्गव ,भगवान सिंह लोधी थान सिंह रघुवीर सिंह शेर सिंह उदम सिंह की फसल भी इस दवाई के कारण बरबाद हो गई कम्पनी को इसकी शिकायत भी की लेकिन वह से कोई जबाब नही मिला किसानों उनकर नुकसान की भरपाई की मांग की है

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button