ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : मंगल जलाभिषेक कलश यात्रा पहुंची श्री कायावणेश्वर महादेव

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान
पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत लुहारिया से हजारों की संख्या मे सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह के नेतृत्व में कलश यात्रा भक्ति मय हर हर महादेव के जयकारों के साथ डीजे ढोल नगाड़ों के साथ श्री कायावणेश्वर महादेव क्यासरा पहुंची जहां श्री कायावणेश्वर महादेव को जल अर्पित कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की आपको बता दे की सावन मास के पवित्र महीने में लाखों की तादाद में श्री कायावणेश्वर महादेव क्यासरा मैं दर्शन हेतु दुर दराज से भक्तगण पहुंचते हैं छत्रसाल व बेरी साल पहाड़ी के मध्य में स्थित ओम आकृति में अति प्राचीन महादेव मंदिर है, ऐसी मान्यता है की यहां दर्शन मात्र से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।



Subscribe to my channel