Madhya Pradesh News : मोनू हत्याकांड के तीन आरोपी लहार पुलिस ने दबोचे

रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान भिंड मध्य प्रदेश
लहार पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव अति पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना लहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दिनांक 30.07.25 को फरियादी सोनू चौधरी उर्फ सोहन स्वरूप पुत्र भगवती प्रसाद चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र०-04 लहार के द्वारा आरोपीगण बृजमोहन दुबे, पंकज दुबे, केदार दुबे, कृष्णा दुबे, राहुल दुबे, गोलू दुबे निवासी गण वार्ड क्र0 11 मंड्यापुरा लहार के द्वारा हथियारो से फायर कर मोनू उर्फ मोहन प्रसाद चौधरी पुत्र भगवती प्रसाद चौधरी उम्र 45 वर्ष वार्ड क्र0 4 लहार की हत्या करने की रिपोर्ट की थी उक्त रिपोर्ट पर से थाना लहार पर अप० क्र०- 166/25 धारा 103(1),296,351(3),191(2), 191(3), 190 बीएनएस का पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया था अपराध की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड के निर्देशन पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया,अपराध की गंभीरता को देखते हुये सभी 06 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। थाना लहार पर गठित टीमो द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तकनीक के सहयोग तथा मुखविर सूचना के आधार पर दिनांक 01.08.25 को आरोपी बृजमोहन दुबे को लहार से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी केदार दुबे व पंकज दुबे निवासी गण वार्ड क्र0 11 लहार को अंतियन पुरा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तारी के पश्चात आरोपियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर घटना दिनांक को जिन बंदूको से आरोपियों द्वारा फायर कर घटना को अंजाम दिया गया था उन बंदूको आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी पंकज दुबे के कब्जे से एक 306 बोर की एकनाली बंदूक तथा आरोपी केदार के कब्जे से 12 बोर की दुनाली बंदूक जप्त की गई साथ ही दोनो आरोपियों के कब्जे से आरोपियो द्वारा घटना स्थल से उठाये गये 12 बोर के 04 खाली खोके तथा 02 जिन्दा राउण्ड भी जात किये गये,आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, उनि. अजय कुमार मिश्रा उनि आशीष यादव, उनि नरेन्द्र शर्मा, उनि मुंशीलाल डोंगर, सउनि उदय सिंह प्रआर रामराज गुर्जर प्रआर सूरतराम आर. जय कुमार आर. सुशील शर्मा आर. नारायण आर. अवधेश, आर० विशाल मिश्रा आर० लाखन जाट आर) यदुबीर सिहं आर. 342 जीतू यादव की सराहनीय भूमिका रही